“रेलवे कर्मियों ने ली प्रतिज्ञा — न रिश्वत लेंगे, न देंगे”

Chandu
0

 


रायपुर। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत तीन माह का सतर्कता जागरूकता अभियान 18 अगस्त से 17 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम है — “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी।


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में भी यह सप्ताह पारदर्शिता और ईमानदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है। सोमवार, 27 अक्टूबर को मंडल रेल प्रबंधक  दयानंद ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई।

प्रतिज्ञा के दौरान सभी ने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी, पारदर्शिता और कानून के नियमों का पालन करने, न रिश्वत लेने और न देने तथा भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में सहयोग देने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक  बजरंग अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी  राहुल गर्ग सहित मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Todaypioneer

To Top